जौनपुर । मडि़याहूं कोतवाली क्षेत्र के बकियां गांव निवासी समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी को पुरानी दुश्मनी को लेकर पट्टीदारों ने अल्लीपुर नहर के पास लाठी डंडे से मारपीट कर उनका हाथ पैर तोड़ दिया।
आरोप है कि जेब मे रखा 9 हजार रुपये और रिवाल्वर भी छीन ले गए। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडि़याहूं ले गए। जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के बकिया गांव निवासी समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी जयराम यादव (48) बुलेट से शनिवार की दोपहर में कठिराव बाजार से लौट रहे थे।
अल्लीपुर नहर पुलिया के पास पहुंचे थे, तभी चार लोगों ने उन्हें रोक लिया, जिन्हें वे पहचान रहे थे। आरोप है चारों लोगों ने राड, पाइप एवं डंडे से पिटाई करना शुरू कर दिया। पिटाई से जयराम यादव बुलेट से सड़क पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें मारकर उनका दाहिना पैर एवं दोनों हाथ तोड़ दिया।
आरोप है कि वह गंभीर रूप से जब लहूलुहान हो गए तो उनके कमर में लगा रिवाल्वर और जेब से 9 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। आस पास के लोगों ने पहुंच कर उनके घर का मोबाइल नंबर लिए, जिसके बाद उनके परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल जयराम यादव को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडि़याहूं ले आए। जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय ले गए।
जहां से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने सूरज पुत्र राजेंद्र कुमार, अजीत कुमार व सुमित कुमार पुत्रगण रामनारायण, सुजीत कुमार पुत्र राजबहादुर समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है।प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इन लोगों की पुरानी रंजिश है चार-पांच दिन पहले मारपीट दोनों पक्षों में हुई थी। उसी की वजह से आज भी मारपीट हुई है रुपये व असलहा छीनने की बात पूरी तरह से गलत है। मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें