करीब डेढ़ महीने बाद जौनपुर में कोरोना की एंट्री, चार नए मरीज मिले

करीब डेढ़ महीने बाद जौनपुर में कोरोना की एंट्री, चार नए मरीज मिले

जौनपुर। जिले करीब डेढ माह बाद फिर से कोरोना के मरीज मिले हैं। हालांकि एक-दो मरीज मिलते रहते थे, लेकिन एक साथ तीन की संख्या में डेढ़ माह बाद मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दो दिन में चार मरीज मिलने से एक बार फिर से कोविड-19 ने दस्तक देना शुरू कर दिया है।

शहर के रासमंडल निवासी पति-पत्नी और उनका चालक 14 अप्रैल को पाजीटिव मिला है। तीनों एक साथ जिला अस्पताल में जांच कराएं थे। तीनों को होम क्वारंटीन में रहने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग उनकी नियमित निगरानी कर रहा है।
नगर के बलुआघाट का निवासी एक व्यक्ति भी शुक्रवार को जांच के बाद पाजीटिव मिला है। उसका हाथ टूटा था। जांच कराने आया था। जांच में रिपोर्ट पाजीटिव आई है। जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डा. जियाउल हक ने कहा कि करीब डेढ़ माह बाद तीन की संख्या में एक साथ मरीज मिले हैं। यदि इसी तरह नए केस मिलते हैं तो उनकी केस स्टडी तैयार कर पता लगाया जाएगा कि कौन सा वैरिएंट सक्रिय हुआ है। यदि किसी को किसी तरह की परेशानी होती है या शक होता है तो वह अस्पताल पहुंच कर खुद जांच कराएं। ताकि उनका इलाज कराया जा सके। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। केवल सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
18 से 60 वर्ष के लोगों को टीका लगवाने का आदेश
जौनपुर। स्वास्थ्य विभाग ने 18 से 60 साल के लोगों को बुस्टर डोज लगाने के लिए निजी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है। लेकिन अभी यह व्यवस्था केवल महानगरों में लागू हो पाई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके सिंह ने कहा कि 18 से 60 साल के लोगों को टीका लगवाने के लिए निजी अस्पताल को तैयार किया जाएगा, जहां 386.25 रुपये जमाकर लोग टीका लगवा सकेंगे। जबकि 60 साल के ऊपर के लोगों को सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने