दशकों पुराने जर्जर तार टूटने से घंटों बाधित रहती है विद्युत आपूर्ति

दशकों पुराने जर्जर तार टूटने से घंटों बाधित रहती है विद्युत आपूर्ति

जौनपुर। मछली शहर कस्बे में फैले दशकों पुराने जर्जर तार विद्युत आपूर्ति में प्रतिदिन बाधा बने हुए हैं और प्रायः हर रोज ही किसी न किसी मोहल्ले में जर्जर तार टूट कर गिरता रहता है और आपूर्ति बाधित होती रहती है। जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और विभागीय लापरवाही के कारण बिजली व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। पूर्व विधायक जगदीश सोनकर को बिजली की दशा सुधारने के लिए नगरवासी आज भी याद करते हैं क्योंकि उनके समय में ही सैकड़ों मीटर जर्जर तार उनकी पहल पर बदले गए थे। इसके बाद पूरे नगर में 1 मीटर भी जर्जर तार नहीं बदला जा सका है। हालांकि क्षेत्रीय भाजपा सांसद बीपी  सरोज ने विभागीय अधिकारियों को नगर के जर्जर तारों की दुर्व्यवस्था से अवगत कराते हुए इन्हें शीघ्र बदले जाने के लिए पत्र लिखा है।लेकिन साल भर से चल रही कवायद का परिणाम सिर्फ शून्य ही निकला है। कई मोहल्लों के तार तू इतनी जर्जर हो चुके हैं की 1 मीटर की दूरी पर कम से कम चार जगह उन्हें जोड़ा गया है। इन्हीं जर्जर तारों के कारण मंगलवार की रात्रि पांच-छह घंटे आपूर्ति नदारद रही। जहां सरकार एक तरफ भरपूर बिजली दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ विभागीय कमियों के चलते हैं लोगों को 24 घंटे में आधे से भी कम समय आपूर्ति मिल पा रही हैं।

फाइल फोटो


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने