एसपी ने अपने कारनामों से चर्चित दरोगा को किया लाइन हाजिर

एसपी ने अपने कारनामों से चर्चित दरोगा को किया लाइन हाजिर

अंबेडकरनगर । भीटी थाने पर तैनात दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। आपको बता दें जब से उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह की तैनाती लाइन हाजिर होने के बाद भीटी थाने में हुई थी।

तभी से यह सुर्ख़ियों में बने हुए थे। थाना क्षेत्र के सभी हलकों में इनका हस्तक्षेप रहता था। चाहे वह जमीन कब्जा करवाना हो या फिर अवैध खनन समेत गरीबों का शोषण हो बिना पैसे के किसी का कोई काम नही होता था।

सही काम के लिए भी पैसा देना पड़ता था। आखिरकार अपने कारनामों से चर्चित दरोगा को अपनी कुर्सी से हाथ धोना ही पड़ा। इसके पूर्व में टांडा कोतवाली में तैनाती के दौरान कोरोना काल में ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले गरीब का चालान कर देने के बाद पैसा ना देने पर उक्त दरोगा के द्वारा पिटाई कर दिया गया था।

जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया था। उसी के बाद भीटी थाने में तैनाती मिली थी तैनाती मिलते ही यहां पर भी लूट घसोट चालू कर दिया गया था। साभार एस. पी।

सांकेतिक चित्र


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने