गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमले करने वाले मुर्तजा के पत्नि से पूछताछ करने जौनपुर पहुंची एटीएस टीम

गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमले करने वाले मुर्तजा के पत्नि से पूछताछ करने जौनपुर पहुंची एटीएस टीम

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमले करने वाले युवक मुर्तजा से पूछताछ चल रही है। पूछताछ में पता चला है कि मुर्तजा जाकिर नाइक और आईएसआईएस (ISIS) से काफी प्रभावित था

सूत्रों के अनुसार मुर्तजा के लैपटॉप से जांच एजेंसियों को अहम जानकारी मिली है। मुर्तजा के 'डी कंपनी' से भी कनेक्शन हो सकते हैं और यूपी ATS इसकी जांच कर रही है।

वहीं यूपी के जौनपुर में जांच टीम ने मुर्तजा अब्बास की पहली पत्नी से भी पूछताछ की है। मुर्तजा अब्बास की 2019 में पहली शादी हुई थी और फिर उसके बाद उसका तलाक हो गया था। मुर्तजा की दूसरी शादी भी होने वाली थी और मंगनी भी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक मुर्तजा की मंगेतर से भी जांच एजेंसियां पूछताछ कर सकती हैं और उसके सभी करीबी रिश्तेदारों से भी पूछताछ हो सकती है।

मुर्तजा, फाइल फोटो

यूपी ATS मामले की तहकीकात के लिए मुंबई पहुंच चुकी है और मुंबई पवई में मुर्तजा के प्रोफेसर से भी यूपी ATS पूछताछ करेगी। मुर्तजा ने IIT से ही केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बता दें कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने पहले ही घटना के आतंकी कनेक्शन से इनकार नहीं किया है। जांच एजेंसियां हर एंगल से घटना की जांच कर रहीं हैं।
सिपाहियों को 5 लाख इनाम, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी मुर्तजा बहुत हो गई नौटंकी, अब कोई पूछने वाला नहीं है- राकेश टिकैत ने तेल और खाद के बढ़ते दाम पर रखी बात तो लोग करने लगे ऐसे कमेंट
वहीं ATS की टीम नेपाल भी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक मुर्तजा 19 मार्च को नेपाल गया था और वहां पर उसने एक आतंकी से भी मुलाकात की थी। मुर्तजा ने जिस आतंकी से मुलाकात की थी वो नेपाल की जेल से भागा हुआ है। जांच एजेंसियां नेपाल के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाई हुईं हैं और IB भी यूपी पुलिस को भारत विरोधी कैंप की जानकारी दे रहा है। साभार जनसत्ता।

मुर्तजा की पूर्व पत्नि

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने