मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना सांसद संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति अटैच की है. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चवल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की संपत्ति जब्त की गई है. इसमें संजय राउत के मुंबई के अलीबाग में आठ प्लॉट और दादर में एक फ्लैट शामिल है. ये संपत्तियां संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के नाम थीं. इसकी कीमत 11 करोड़ रुपये है. बता दें, ईडी ने बीते दिनों पात्रा चवल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था.
राज्यसभा के सदस्य संजय राउत ने बीते दिनों उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर दावा किया था कि पात्रा चवल भूमि घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी उनके और उनके रिश्तेदारों व दोस्तों के खिलाफ अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है. साथ ही राउत ने आरोप लगाया था कि ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराने के लिए किया जा रहा है।
![]() |
© परमार टाइम्स |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें