प्रतापगढ़ । जिले के पट्टी में सीओ के पद पर तैनात रहे नवनीत नायक को योगी सरकार ने सोमवार को बर्खास्त कर दिया.
![]() |
फाइल फोटो |
उन पर यूनिसेफ में कार्यरत एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है. युवती छतरपुर की रहने वाली है.
बता दें, इससे पहले नवनीत नायक को सस्पेंड कर दिया गया था. युवती के आरोपों की जब जांच करायी गयी तो सभी आरोप सही पाए गए. इसके बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देश पर उन्हें डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया था.
दरअसल, नवनीत कुमार नायक 2019 में प्रतापगढ़ में तैनात थे. इसी दौरान वह युवती के संपर्क में आए. वह युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. नवनीत ने युवती को भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने दूसरी लड़की से शादी कर ली. जब युवती को इसकी जानकारी हुई तो उसने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत की.
![]() |
फोटो साभार ट्विटर |
ट्विटर लिंक 👇
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1513497212508323847?t=Pj3yW7rrNSLMT9oioDg6wQ&s=19
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें