जौनपुर की नाम रोशन करने वाली "मिस यू पी" शिखा प्रजापति को अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ करेगा सम्मानित

जौनपुर की नाम रोशन करने वाली "मिस यू पी" शिखा प्रजापति को अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ करेगा सम्मानित

रामनरेश प्रजापति

जौनपुर । अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ जनपद की बेटी शिखा प्रजापति के मिस यूपी चुने जाने पर उन्हें सम्मानित  करेगा। यह जानकारी प्रांतीय महासचिव हीरालाल प्रजापति 'आजाद' ने दी है। यह सम्मान समारोह  कार्यक्रम कलेक्ट्रेट लाइन बाजार रोड स्थित निकट रामअवतार प्रजापति पैलेस में 14 अप्रैल 2022 को पूर्वाहन 11:00 बजे आयोजित होगा और साथ ही साथ जगदंबा प्रसाद प्रजापति को भी केराकत तहसील बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने पर सम्मानित किया जाएगा।प्रांतीय महासचिव ने प्रजापति समाज से जुड़े सभी लोगों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी गरिमामई उपस्थिति से कार्यक्रम में पहुंचकर  समारोह को सकुशल संपन्न कराएं।उन्होंने बताया कि शिखा प्रजापति के मिस यूपी बनने पर प्रजापति समाज का हर सदस्य ना केवल आह्लादित है बल्कि मिस यूपी  शिखा प्रजापति फिल्म और मनोरंजन की दुनिया में ऊंचाइयां हासिल करने के नित नए सपने  संजो रही ऐसी हर युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।आज  जिनके ऊपर इस समाज का हर व्यक्ति अपने आपको गर्व महसूस कर रहा है।

शिखा प्रजापति, मिस यूपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने