आजमगढ़। कोतवाली पुलिस ने एक फर्म के खाते से 2.78 करोड़ हेराफेरी के मामले में केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
चार अप्रैल को खुर्रम आलम नोमानी निवासी बिदवल, थाना बिलरियागंज ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनके भाई स्व.खावर आलम नोमानी फर्म के कांट्रक्शन में बराबर के भागीदार हैं। निजी कारणों के कारण उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। कोरोना से ग्रसित होने पर उन्हें 11 अप्रैल 2021 को कानपुर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फर्म द्वारा विद्युत विभाग में कई निविदा डाली गई थी।
जिसको पूरा करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा रनिग पेमेंट के रूप में 2, 53,11, 805 रुपये निर्गत किया गया था। यह धनराशि 15 अप्रैल 2021 को फर्म के खाते में क्रेडिट हुआ, जबकि 11 अप्रैल से फर्म के पूर्व पार्टनर खावर आलम नोमानी आइसीयू में भर्ती थे और 23 अप्रैल 21 को उनका देहांत हो गया। इसी बीच पूरा परिवार करोना से ग्रसित हो गया, जिसका लाभ उठाकर पूर्व पार्टनर की तलाकशुदा पत्नी ने अपने भाई, पिता व शाखा प्रबंधक और कुछ बैंककर्मियों को मिलाकर कैनरा बैंक पांडेय बाजार, आजमगढ़ शाखा में 14 जून 2021 को अपना एक निजी खाता खोलकर 22 जून 2021 को फर्म के कंस्ट्रक्शन खाते से 2,78,29,953 रुपये अपने निजी खाते में ट्रांसफर करा लिया। इसके बाद फर्म का खाता बंद करा दिया गया।
इसमें से एक बड़ी धनराशि 25 जून 2021 को दूसरे बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। इस प्रक्रिया के लिए कूट रचित दस्तावेज का भी सहारा लिया गया है। इसकी जानकारी पार्टनर होने के नाते मुझे नहीं दी गई। कोविड से ठीक होने के बाद लंबित कार्यों को पूर्ण कराने के लिए सामानों को खरीदने के उद्देश्य से बैंक गया तो इस फर्जीवाड़ा की जानकारी हुई।
थाना कोतवाली में तत्कालीन शाखा प्रबंधक केनरा बैंक पांडेय बाजार समेत चार नामजद व अन्य कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि धोखाधड़ी का मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। साभार जेएनएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें