हरदोई । जिले के हरियावां थाना क्षेत्र के उतरा गांव में एक लाख रुपये खर्च करके दिल्ली से शादी करके लाई नाबालिग दुल्हन को सोमवार को बंगाल पुलिस अपने साथ ले गई।
शादी के नाम पर ठगी का शिकार होकर युवक हाथ मलता रह गया।
42 वर्ष का होने की वजह से किसान कल्लू की शादी नहीं हो रही थी। कुछ दिनों पूर्व गांव के एक युवक ने उसकी शादी कराने की बात कही। कल्लू के मुताबिक युवक ने उसे शादी कराने वाले दिल्ली के एक एजेंट से फोन पर बात कराई।
एजेंट ने उससे एक लाख रुपये खर्च करने पर शादी करने का आश्वासन दिया। वह एजेंट के झांसे में आकर दिल्ली पहुंच गया। वहां पर एजेंट ने उससे एक लाख रुपये लेकर बंगाल की एक किशोरी से उसकी शादी करा दी। एक माह पूर्व वह शादी करके दुल्हन को लेकर घर आ गया था।
सोमवार को स्थानीय पुलिस के साथ बंगाल पुलिस उसके घर पहुंची और नाबालिग के अगवा करने की जानकारी दी। बताया कि किशोरी के परिजनों ने बंगाल में अपहरण का मुकदमा लिखाया है। एजेंट के जरिये किशोरी की शादी करके यहां लाने की सूचना उन्हें मिली थी।
पूछताछ के बाद पुलिस नाबालिग दुल्हन को अपने साथ लेकर बंगाल चली गई। एसओ अनिल कुमार सक्सेना ने बताया कि किशोरी के अपहरण की शिकायत पर बंगाल पुलिस आई थी। किशोरी को बरामद कर पुलिस उसे साथ ले गई है। किशोरी के बयान पर पुलिस ने कल्लू पर कोई कार्रवाई नहीं की। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें