फेसबुक के माध्यम से लेडी कॉन्स्टेबल को प्यार के जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला आया सामने

फेसबुक के माध्यम से लेडी कॉन्स्टेबल को प्यार के जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला आया सामने

जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक लेडी कॉन्स्टेबल को प्यार के जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी.

धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ी और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इतना ही नहीं उसने शादी करने की बात भी कही थी फिर वो अपने वादे से मुकर गया. इसके बाद अब महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में रेप का केस दर्ज करा दिया है. आरोपी फेसबुक फ्रेंड ने शादी का झांसा देकर महिला आरक्षक से दुष्कर्म किया है. पीड़ित महिला आरक्षक ने इस संबंध में महिला थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में पुलिस लाइन में पदस्थ 25 वर्षीय महिला आरक्षक की जबलपुर के सुहागी निवासी देवी सिंह से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. साल 2018 में ट्रेनिंग पूरी करके जब आरक्षक जबलपुर पहुंची तो देवी सिंह से आमने-सामने मुलाकात हुई और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. फेसबुक से हुई दोस्ती धीरे-धीरे परवान चढ़ी और दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हो गया. इसके बाद देवी सिंह अक्सर उसे मिलने जाता था.

महिला कॉन्स्टेबल ने आरोपी के खिलाफ की शिकायत

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कुछ महीनों बाद देवी सिंह ने उससे शादी करने का वादा किया. फिर उसे अपने घर ले गया जहां उसके साथ रिलेशन बनाए. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं. अक्सर घूमने फिरने के दौरान दोनों के बीच रिलेशन बनते रहे. हाल ही में जब उसने देवी से शादी करने के लिए कहा तो वह मुकर गया और पीड़िता से बातचीत करना बंद कर दिया. महिला का कहना है कि उन दोनों के बीच कई दिनों तक बातें नहीं हुई. फिर देवी ने उसने मना लिया और उसका शोषण करता रहा. कुछ दिनों तक शादी की बातें करता रहा लेकिन फिर अपनी बात से मुकर गया. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने