भाई के प्यार में युवक ने शाली का किया अपहरण, युवती ने किया चौकाने वाला खुलासा

भाई के प्यार में युवक ने शाली का किया अपहरण, युवती ने किया चौकाने वाला खुलासा

ग्वालियर । पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर तिराहे से 6 अप्रैल की दोपहर एक 21 वर्षीय युवती लापता हो गई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी। बाद में जांच उपरांत अपहरण का मामला सामने आया।

मंगलवार को युवती के वापिस लौटने पर मामला खुल गया। युवती ने बताया कि उसका अपहरण जीजा ने किया था। वे अपने भाई से उसकी शादी करना चाह रहे थे। इसी बात को लेकर उसका अपहरण किया गया। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर जीजा, बहन एवं बहन के दो देवरों के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल्याणपुर तिराहे से 21 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थिति में अपहरण हो गया था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। जांच पड़ताल करने पर पुलिस को पता चला कि उसका अपहरण उसके जीजा ने किया है। जिसका साथ उसकी बहन रमिया ने भी दिया।

युवती ने बताया कि कल्यापुर तिराहे से 6 अप्रैल को उसके जीजा दलवीर सिंह अन्य भाई राहुल गुर्जर, मोनू गुर्जर निवासी अरोर थाना बेहट के साथ आकर अपहरण कर ले गए, घर में उसे बंधक बनाकर रखा। वे अपने भाई से उसकी शादी कराना चाहते थे।

पुलिस ने इन सभी के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने