अलीगढ़। छर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में गेहूं की फसल काट रही महिला से एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला।
वारदात के बाद आरोपी मौके धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित पक्ष थाने के लिए गया तो रास्ते में आरोपी पक्ष के लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट कर दी। गुरुवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से शिकायत की है।
एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला ने कहा है कि बीते चार अप्रैल को वह खेत पर गेहूं की फसल काट रही थी। इसी बीच वह पास के ही खेत में लघुशंका करने चली गई। आरोप है कि तभी गांव का ही एक युवक वहां आ गया और महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया। महिला के शोर मचाने पर पास में ही टयूबेल की कोठरी पर बैठे लोग आ गए। स्थानीय लोगों को आता देख आरोपी युवक गाली गलौज करते हुए भाग गया। पीड़ित पक्ष थाने पहंुचा तो रास्ते में आरोपी पक्ष के लोग मिल गए। थाने न जाने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी। इस संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाना प्रभारी को जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें