उपद्रियो द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश,मस्जिद में घुसकर लगाए नारे और फहराया झंडा

उपद्रियो द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश,मस्जिद में घुसकर लगाए नारे और फहराया झंडा

गाजीपुर । जिले में कुछ लोगों ने सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया है। मामला गत 2 अप्रैल का है, कुछ लोगों ने गहमर गांव में कलश यात्रा के दौरान मस्जिद में घुसकर नारे लगाए और झंडा फहराया।

इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

क्षेत्राधिकारी जमानिया हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि 2 अप्रैल को गहमर गांव में कलश यात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान कुछ युवक गांव की मस्जिद में घुस गए और नारेबाजी की, साथ ही झंडा भी फहराया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसकी पुष्टि करने के बाद पुलिस मस्जिद गई थी, लेकिन मस्जिद प्रबंधन ने मामले की कोई शिकायत नहीं की।
ऐसे में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले में अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। वायरल वीडियो के आधार पर एक युवक की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोगों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। एसपी रामबदन सिंह ने कहा कि इस मामले में संलिप्त सभी लोगों की शिनाख्त की जा रही है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ओमप्रकाश सिंह और सुहैब अंसारी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने