संदीप गुप्ता
जौनपुर । स्थानीय दिलशादपुर प्रा0विद्यालय द्वारा प्रधानाध्यापिका संध्या सिंह के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के तहत ढोल-नगाड़े बजवाकर रैली निकाली गयी, जिसमें सभी अध्यापकगण व स्कूल के बच्चें शामिल रहे बच्चों ने स्कूल चलो का नारा लगाया, यह रैली प्रा0विद्यालय से प्रारंभ होकर पुरानी बाजार, कटरा चौराहे से होते हुए सुभाष चौक से गुजरते हुए ढोल नगाड़ों के साथ रैली अपने गंतव्य पर जा पहुंची, वही सभी बच्चों ने लंबी कतार में स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया, जमकर नारे लगाये गये, अध्यापकगण ने अभिभावकों से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने की अपील किया।
"आधी रोटी खायेंगे हम स्कूल जाएंगे"
"हम बच्चों का नारा है
शिक्षा अधिकार हमारा है।........
इत्यादि नारों के साथ बच्चे व अध्यापकगण ने जनसंपर्क किया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका संध्या सिंह ने बताया कि हम लोग बच्चों के साथ स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है क्योंकि कुछ अभिभावक ऐसे भी है जो अपने बच्चों को स्कूल नही भेज रहे है उनसे भी हम लोग संपर्क कर रहे है।
इस मौके पर विक्रम सिंह, स0अध्यापक आलोक त्रिपाठी, वंदना गुप्ता, स्वेता सिंह, आंगनबाड़ी अवधेश सिंह, मंजू मिश्रा सहित सभी स्टॉफगण उपस्थित रहे।
![]() |
फाइल फ़ोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें