बुलंदशहर । पुलिसकर्मियों ने किसी बेगुनाह या आम आदमी से बदसलूकी की तो उनके खिलाफ सख्त ऐक्शन होगा। बुलंदशहर के एसएसपी ने यह आदेश सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चेक पोस्ट पर एक साधु के साथ बदसलूकी की घटना सामने आने के बाद दिया है। इस मामले में बदसलूकी के आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
आरोप है कि शुक्रवार को दवाई लेकर साइकिल से गांव लौट रहे साधु बृहस्पति नाथ महाराज के साथ सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात दरोगा और सिपाहियों ने चेकिंग के नाम पर बदसलूकी की थी। उन्होंने साधु को रोक कर प्रताड़ित किया और कमरे में ले जाकर कपड़े उतरवाए। दारोगा के इस कृत्य से साधु बृहस्पति नाथ महाराज के आत्मसम्मान को ठेस लगी। दु:खी होकर साधु तीन दिनों तक मंदिर में गुमसुम रहे। साधु को गुमसुम देख ग्रामीणों को चिंता हुई तो उन्होंने साधु से इस बारे में पूछा। इस पर साधु का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने सिकंदराबाद से लौटते समय दनकौर रोड पर पुलिस चेक पोस्ट पर दरोगा पवन कुमार द्वारा किया गया कृत्य ग्रामीणों के सामने बयां कर दिया।
ट्विटर पर शिकायत के बाद दारोगा सस्पेंड
इसके बाद इस मामले की शिकायत यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर की गई। इस पर एसएसपी ने सीओ को जांच सौंपकर दो घंटे में रिपोर्ट मांगी। सीओ सुरेश कुमार ने गांव पहुंच साधु से बात की और अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से दरोगा पवन कुमार को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंंने हिदायत दी कि यदि किसी भी बेगुनाह या आम आदमी के साथ भी पुलिस के द्वारा बदसलूकी की गई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मामला संज्ञान में आने पर सीओ सिकंदराबाद की जांच में दरोगा पवन कुमार दोषी पाए गए। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साभार जेएनएन।
संतोष कुमार सिंह, डीआईजी/एसएसपी
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें