जौनपुर । जनपद स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को कुलपति कार्यालय के बाहर पानी के लिए प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि भीषण गर्मी में भी विश्वविद्यालय परिसर में पानी की उपलब्धता नहीं है।
परिसर में अधिकतर वाटर फिल्टर खराब है। अलग-अलग विभागों के छात्रों ने इस बाबत पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कुलपति कार्यालय के बाहर हाथों में तख्तियां लेकर धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि पानी पीने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन उनसे शुल्क वसूलता है। मगर इस भीषण गर्मी में भी पेयजल सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाता। इस बात से आक्रोशित होकर छात्रों ने कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन शुरू किया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग है कि अलग-अलग विभागे में लगे वाटर फिल्टर को अविलंब ठीक कराया जाए। एमबीए डिपार्टमेंट के छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में पानी टंकी के पास घास उग चुकी है। अगर विश्वविद्यालय में उन्हें शुद्ध पेयजल नहीं मिलेगा तो छात्र बीमार पड़ जाएंगे।
छात्र काफी देर से प्रदर्शन कर रहे हैं मगर अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी मांगों को लेकर मिलने तक नहीं आया है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई प्रशासनिक अधिकारी सुध नहीं लेगा तो छात्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। प्रदर्शन के दौरान बीटेक, एमबीए, फार्मेसी, बीएएलएलबी समेत कई अन्य विभागों के छात्र मौजूद रहे। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें