आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों हेतु जिला जज ने किया समीक्षा बैठक

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों हेतु जिला जज ने किया समीक्षा बैठक

जौनपुर। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई  की तैयारियों हेतु जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।  प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लम्बित सभी प्रकार के सुलह-समझौते योग्य प्रकरणों के निस्तारण   जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  एमपी सिंह की अध्यक्षता में   न्यायिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गयी।  

राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के माध्यम से अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के बावत जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों द्वारा किये गये प्रयासों एवं तैयारी का जायजा लिया गया। इस प्रकार लोक अदालत में अधिक मामलें निपटा लिये जायें इसके सम्बन्ध में वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों की समिति का भी गठन पूर्व में किया गया है जिनसे यह अपेक्षा की गई कि न्यायिक अधिकारी/ मजिस्ट्रेट जिस किसी को भी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जा सकने वाले के निस्तारण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने में कोई कठिनाई आ रही हो तो उसका निराकरण करावें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत में लम्बित मामलों के निस्तारण की संख्या बढ़ाई जा सके।   
इसमें आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित होने वाले समस्त प्रकार के वादों का निस्तारण किया जायेगा।   जिला जज द्वारा वादकारियों एवं अधिवक्ता गण से अपील की गयी कि अपने-अपने वादों से सम्बन्धित न्यायालयों में सम्पर्क स्थापित कर वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु सन्दर्भित करायें एवं अधिकतम वादों का निस्तारण कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें। बैठक में अपर जिला जज गण, सचिव, सिविल जज सीडि/जूडि एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने