प्रेम विवाह के छह दिन बाद युवती की हत्या, दिल दहलाने वाला मामला

प्रेम विवाह के छह दिन बाद युवती की हत्या, दिल दहलाने वाला मामला

मैनपुरी ।  प्रेम विवाह के छह दिन बाद युवती की हत्या कर दी गई. युवती के भाई और चाचा ने मंगलवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. दोनों ने युवती और उसके पति समेत ससुरालवालों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं.

युवती के पति को भी गोली लगी है. सास और देवर भी घायल हैं. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से युवक को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि युवती ने अपनी मां और मामा की सहमति पर 20 अप्रैल को मोहल्ला भरतवाल निवासी युवक से प्रेम विवाह किया था. छह दिन बाद अपनों ने ही उसकी जान ले ली. मैनपुरी के मोहल्ला पुरोहिताना निवासी करन पुत्र प्रेमपाल गोस्वामी ने मोहल्ले की ही रहने वाली कोमल के साथ प्रेम विवाह किया था. 20 अप्रैल को मां विनीता की रजामंदी से कोमल और करन की शादी फर्रुखाबाद के कायमगंज में हुई थी.
शादी के बाद कोमल अपने पति करन के साथ मैनपुरी आ गई. मंगलवार को इस शादी से नाराज कोमल का भाई करन और उसके परिजन घर में घुस गए और कोमल की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कोमल के पति करन, सास पिंकी (45 वर्षीय) और देवर रॉकी (25 वर्षीय) को भी गोली मारी. बताया गया है कि लड़की पक्ष चिक जाति का है और लड़का पक्ष गोस्वामी है. लड़की पक्ष जाति दूसरी होने पर नाराज था।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने