भूसा लेने के विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर किसान की हत्या, दो पुत्र गंभीर रूप से घायल

भूसा लेने के विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर किसान की हत्या, दो पुत्र गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली के मुड़ियार गांव में रविवार की देर शाम भूसा लेने के विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर एक किसान की हत्या कर दी गई। मारपीट में किसान के दोनों पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, उनका उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी सुरेंद्र सिंह (55) एक आश्रम के महंत के साथ बंटाई पर खेती कराते थे। गेहूं की मड़ाई के बाद आधा भूसा लेने के लिए देर शाम उनके पुत्र अनुज सिंह (18) और विशाल सिंह (23) आश्रम पर गए थे।

इसी दौरान गांव के तीन लोग भी आश्रम पर मौजूद थे और भूसा लेने को लेकर दोनों युवकों से कहासुनी करने लगे। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। आश्रम पर मौजूद लोगों ने किसी तरह समझा- बुझाकर मामला शांत कराया। इधर खार खाए विपक्षी देर रात अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर अनुज सिंह और विशाल सिंह के घर पहुंचे।

घर पर मौजूद उनके पिता सुरेंद्र सिंह को मारने-पीटने लगे। आवाज सुनकर अनुज और विशाल मौके पर जैसे ही पहुंचे विपक्षियों ने उनपर भी प्रहार शुरू कर दिया। मामला गंभीर होता देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जब-तक पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए सीएचसी सैदपुर लाया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर तीनों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर दिया। इलाज के दौरान पिता सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। वहीं दोनों पुत्रों का उपचार चल रहा है।

परिवार के लोग शव लेकर घर चले आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई विपिन सिंह की तहरीर पर गांव के विजय सिंह, नीरज सिंह और रवि सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया गया। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना की छानबीन की जा रही है। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने