पचहटिया स्थित सेण्ट पैट्रिक स्कूल पर मंडरा रहा है बुलडेाजर का खतरा?

पचहटिया स्थित सेण्ट पैट्रिक स्कूल पर मंडरा रहा है बुलडेाजर का खतरा?

जौनपुर। शहर के मोहल्ला चाचकपुर शहरी पचहटिया में स्थित सेण्ट पैट्रिक स्कूल का निर्माण बिना बैनामे की जमीन पर पर किया गया है। एक शिकायत कर्ता के आवेदन पत्र पर सम्बन्धित लेखपाल ने अपनी आख्या में उक्त स्कूल के आराजी नम्बर 8,7,6 कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर बना लिये जाने का उल्लेख है। इसमें ग्राम पचहटिया के चकमार्ग व खेल के मैदान पर कब्जा करना तथा खतौनी में स्कूल के नाम से कोई भूमि दर्ज न होना भी बताया गया है।

कहा गया है कि इसके बावजूद मान्यता प्राप्त कर स्कूल का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में उक्त जाने माने स्कूल पर बुलडोजर का खतरा मंडराने लगा है।
ज्ञात हो कि  बीते 25 अप्रैल को नगर मजिस्ट्रेट के यहां शिकायताकर्ता द्वारा पूरे प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग किया गया है। इसके पहले उपजिलाधिकारी के यहां की गयी शिकायत पर लेखपाल ले जांच कर आरोप को सही बताते हुए स्कूल भवन अवैध ठहराते हुए नगर पालिका को पत्र लिखकर ध्वस्तीकरण कराने का अनुरोध किया था।
अब देखना है कि कब्रिस्तान, चक मार्ग और खेल के मैदान पर अवैध कब्जा कर चलाये जा रहे सेण्ट पैट्रिक स्कूल पर प्रदेष सरकार के उस आदेष का पालन जिला प्रषासन कराता है जिसमें सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने के मामलों में भवन निर्माण पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कराया जा रहा है। अब इस बात की चर्चा होने लगी है। तमाम अधिकारियों और रसूख वालों के बच्चे जिस सेण्ट पैट्रिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे है क्या उस पर बुलडोजर चलाया जायेगा अथवा कई अन्य मामलों की तरह इस प्रकरण को ठण्डे बस्ते में डाल दिया जायेगा़ ।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने