आजमगढ़ । अहरौला थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी की गाड़ी से हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाला लुटेरा मंगलवार को मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उसके पास से पुलिस ने तमंचा-कारतूस के साथ ही एक बाइक भी बरामद की है।
अहरौला थाना क्षेत्र में कप्तानगंज की एक गैस एजेंसी की गाड़ी सिलेंडर की डिलीवरी करने आई थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा सटा कर डिलीवरी के बाद की गई वसूली के पैसों भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाबत अहरौला थाने में एजेंसी मैनेजर ने मुकदमा पंजीकृत कराया था।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मंगलवार को अहरौला थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गैस एजेंसी की गाड़ी से लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक बदमाश थाना क्षेत्र में घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए रास्ते पर पहुंच गई। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई किया तो बदमाश के बाएं पैर में पुलिस की गोली लगी और वह मौके पर ही बाइक समेत गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
एसपी ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा-कारतूस, बाइक बरामद की है। उसने अपना नाम रामकृपाल निवासी जैतपुर जिला अंबेडकर बताया।साभार ए.यू।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें