तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रक में भिड़ंत, तीन परीक्षक गम्भीर रूप से घायल

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रक में भिड़ंत, तीन परीक्षक गम्भीर रूप से घायल

जौनपुर । आजमगढ़-जौनपुर राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव के पास मंगलवार को अलसुबह तेज रफ्तार स्कार्पियो की ट्रक से टक्कर हो गई। स्कार्पियो में सवार तीन परीक्षक (शिक्षक) गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा लेने मऊ जनपद जा रहे थे। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अलसुबह करीब साढ़े चार बजे जौनपुर की तरफ से जा रही स्कार्पियो गोपालापुर के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। स्कार्पियो में सवार 42 वर्षीय प्रकाश चंद पाल निवासी गांव गोहुआं, 45 वर्षीय सरोज यादव निवासी गांव मधुपुर थाना मुंगराबादशाहपुर और 35 वर्षीय अनिल कुमार निवासी बड़ागांव थाना जलालपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों अध्यापकों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। यदि घायलों की तरफ से तहरीर दी जाएगी तो ट्रक व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने