जेसीज चौराहे से लेकर ओलंदगंज तक जल्द गरजेगा बुलडोजर- रजनीश राय

जेसीज चौराहे से लेकर ओलंदगंज तक जल्द गरजेगा बुलडोजर- रजनीश राय

जौनपुर।  जेसीज चौराहे से लेकर ओलंदगंज तक बुलडोजर गरजेगा। कारण जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को इस मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले 51 अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस दिया गया है।अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो 17 अप्रैल तक चल सकता है प्रशासन का बुलडोजर।

इसमें अतिक्रमणकर्ताओं से खुद अतिक्रमण हटा लेने और ऐसा नहीं करने पर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाए जाने पर आने वाले खर्च को अतिक्रमणकर्ताओं से वसूल करने की बात कही गई है। उधर, इसे लेकर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। इतना ही नहीं, प्रशासन ने रिक्शे से अतिक्रमण हटा लेने की घोषणा भी कराई है।
सवा तीन लाख आबादी वाले शहर की खूबसूरती पर अतिक्रमण करने वाले बट्टा लगा रहे हैं, जिसे लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है। शहर के प्रमुख चौराहा में शुमार जेसीज से लेकर ओलंदगंज बाजार तक अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर ली है। इस मार्ग पर दोनों तरफ कोई सीढ़ी तो कोई करकट और जनरेटर सहित अन्य निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे रोज यह मार्ग जाम की जद में रहता है। इससे आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर से अतिक्रमण हटाने के लिए बीते दिनों जिला प्रशासन ने मापी भी करा लिया है। पीडब्ल्यूडी व तहसील कर्मचारियों ने मापी के दौरान सड़क के दोनों तरफ निशान भी लगा दिया है। इसके अलावा, प्रशासन ने चिह्नित 51 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी भेज दिया है। नोटिस मिलने के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कई अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण तो स्वयं हटा रहे हैं, लेकिन कई अभी भी उसी तरह सामान आदि रख कर अतिक्रमण किए हुए हैं। उनके ओर से अतिक्रमण हटाया नहीं जा रहा है।
वर्जन
17 अप्रैल को जेसीज से लेकर ओलंदगंज तक अतिक्रमण हटवाने का कार्य किया जाएगा। 51अतिक्रमणकर्ताओं को चिह्नित कर नोटिस भेजा गया है। इसमें उनको स्वयं अतिक्रमण हटाने और ऐसा नहीं करने पर प्रशासन की ओर से हटाए जाने पर आने वाले खर्च को उनसे वसूलने का निर्देश दिया गया है। अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही मापी करा ली गई है और घोषणा भी कराई गई है। साभार ए. यू।
- रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी भू व राजस्व

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने