यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, 2 सीट पर बाहुबलियों का कब्जा, देखे पुरी लिस्ट

यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, 2 सीट पर बाहुबलियों का कब्जा, देखे पुरी लिस्ट

लखनऊ । यूपी विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटों में से 33 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया है. इस प्रचंड जीत के साथ अब यूपी विधान परिषद में बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है. वहीं, इस चुनाव में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. इसके अलावा तीन निर्दलीयों ने भी बाजी मारी है. यूपी MLC की 36 सीटों में से 9 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे. इसके कारण, विधान परिषद की 27 सीटों पर वोटिंग हुई जिसमें 95 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे थे. बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में भले ही प्रचंड बहुमत हासिल किया हो लेकिन 27 में से दो सीटों पर बाहुबलियों ने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया. इसमें से एक सीट रही प्रतापगढ़, जहां एक बार फिर राजा भैया का जलवा बरकरार रहा तो पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में भी निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली बाहुबलि बृजेश सिंह की पत्नी ने जीत हासिल कर पासा पलट दिया.

वाराणसी में एक बार फिर बृजेश सिंह का दबदबा कायम रहा. यूपी एमएलसी चुनाव में उनकी पत्नी अन्नपूर्णा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. बीजेपी यहां तीसरे नबंर पर रही है. यहां सपा के उमेश यादव को 345, बीजेपी के डॉ सुदामा पटेल को 170 वोट मिले. जबकि निर्दलीय अन्न पूर्णा सिंह ने 4234 वोट हासिल कर बड़ी जीत हासिल की. मालूम हो कि 24 साल से बनारस की इस सीट पर केंद्रीय जेल में बंद बृजेश सिंह या उनके परिवार का ही कब्जा रहा है.

निवर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह के बड़े भाई उदयभान सिंह उर्फ चुलबुल सिंह एमएलसी सीट पर 1998 में एमएलसी बने. दो बार एमएलसी चुने गए और पंचायत चुनाव में उनका दबदबा जगजाहिर ही है. इसके बाद 2010 में बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह बीएसपी के टिकट से इस सीट पर एमएलसी बनी. इसके बाद वर्ष 2016 में बृजेश सिंह मैदान में उतरे तो बीजेपी ने उन्हें समर्थन दिया और उनके खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारा. अब निर्दलीय उम्मीदवार उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने बीजेपी का गेम ही पलट दिया और जबरदस्त जीत हासिल की.

राजा भैया का जलवा बरकरार

प्रतापगढ़ में राजा भैया का जलवा बरकरार है. अक्षय प्रताप सिंह 5वीं बार एमएलसी बने हैं. अक्षय प्रताप सिंह 1106 मतों से विजयी हुए हैं. उन्हें कुल 1720 मत मिले. बीजेपी के हरी प्रताप सिंह को 614 वोट मिले. सपा के विजय बहादुर यादव 380 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे.अक्षय प्रताप बाहुबली नेता व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के रिश्तेदार हैं.राजा भैया के समर्थन से अक्षय प्रताप सिंह प्रतापगढ़ सीट से लगातार पांच बार से एमएलसी बनते आ रहे हैं. तीन बार से वो सपा के टिकट पर एमएलसी बन रहे हैं और 2016 में निर्विरोध चुने गए थे. 2018 में राजा भैया के अखिलेश यादव के साथ रिश्ते बिगड़ने के बाद अक्षय प्रताप सिंह सपा छोड़कर जनसत्ता पार्टी में शामिल हो गए थे और अब एमएलसी चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है.

आगरा-फिरोजबाद एमएलसी चुनाव में बीजेपी का कब्जा

BJP के विजय शिवहरे ने 3266 वोट से सपा के दिलीप सिंह को हराकर आगरा फिरोजबाद एमएलसी चुनाव में जीत दर्ज की. समाजवादी पार्टी के के डॉ दिलीप सिंह को 205 वोट प्राप्त हुए हैं. प्रथम वरीयता के 1871 मत जीत के लिए विजयी प्रत्याशी को चाहिए थे. वहीं मेरठ में BJP के धर्मेंद्र भारद्वाज ने जीत हासिल की. धर्मेंद्र भारद्वाज को 3708 वोट मिले.

जौनपुर में लगातार दूसरी बार MLC बने

जौनपुर में लगातार दूसरी बार बृजेश सिंह प्रिंसू MLC बने हैं. उन्हें 3130 मत मिले हैं. पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी बृजेश को इस बार BJP ने प्रत्याशी बनाया था. वहीं, सपा के डॉ मनोज कुमार यादव को कुल 772 मत मिले हैं.

देवरिया-कुशीनगर MLC सीट से डॉ कफील खान हारे

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ कफील खान एमएलसी चुनाव हार गए. बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर रतनपाल सिंह को 4255 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ कफील खान को 1031वोट मिले. बीजेपी के प्रत्याशी डॉ रतन पाल सिंह 3224 मतों से विजयी घोषित हुए.

वहीं बहराइच में MLC चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है. प्रज्ञा त्रिपाठी ने सपा प्रत्याशी अमर यादव को हाराया. प्रज्ञा त्रिपाठी ने 3188 मतों से जीत हासिल की है. रायबरेली में BJP प्रत्याशी एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह MLC चुनाव में दो हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की. उन्होंने प्रतिद्वंदी एवं समाजवादी पार्टी के के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव को करारी मात दी.

 MLC सीट का नामजीतने वाले उम्मीदवार का नाम1जीतने वाले उम्मीदवार का नाम1

1.मुरादाबाद-बिजनौरसतपाल सैनी (बीजेपी)2.रामपुर-बरेली महाराज सिंह (बीजेपी)3.पीलीभीत-शाहजहांपुर घोषणा बाकी44.सीतापुरपवन सिंह चौहान (बीजेपी)5.लखनऊ-उन्नावरामचंद्र प्रधान (बीजेपी)6.रायबरेलीदिनेश प्रताप सिंह (बीजेपी)7.प्रतापगढ़अक्षय प्रताप सिंह (राजा भैया की पार्टी)8.सुल्तानपुरशैलेन्द्र प्रताप सिंह (बीजेपी)9.बाराबंकीअंगद कुमार सिंह (बीजेपी)10.बहराइच-श्रावस्तीप्रज्ञा त्रिपाठी (बीजेपी)11.आजमगढ़-मऊविक्रांत सिंह रिशु (निर्दलीय)12.गाजीपुरविशाल सिंह चंचल (बीजेपी)13.जौनपुरबृजेश सिंह प्रिंशू (बीजेपी)14.वाराणसीअन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय)15.इलाहाबाद (प्रयागराज)डॉ. केपी श्रीवास्तव (बीजेपी)16.झांसी-जालौन-ललितपुररमा निरंजन (बीजेपी)17कानपुर-फतेहपुरअविनाश सिंह चौहान (बीजेपी)18इटावा-फर्रुखाबादप्रांशु दत्त (बीजेपी)19आगरा-फिरोजाबादविजय शिवहरे (बीजेपी)20मेरठ-गाजियाबादधर्मेंद्र भारद्वाज (बीजेपी)21मुजफ्फरनगर-सहारनपुर घोषणा बाकी 22गोंडाअवधेश कुमार सिंह (बीजेपी)
23फैजाबाद (अयोध्या)हरिओमपांडे(बीजेपी)
24बस्ती-सिद्घार्थनगरसुभाष यदुवंश बीजेपी 25गोरखपुर-महाराजगंजसीपी चंद (बीजेपी)
26देवरिया-कुशीनगरडॉक्टर रतनपाल सिंह (बीजेपी)
27बलियारविशंकर सिंह पप्पू (बीजेपी)।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने