बीजेपी के बृजेश सिंह(प्रिंशु ) एमएलसी चुनाव जीते , जानिए किसे कितना मिला वोट

बीजेपी के बृजेश सिंह(प्रिंशु ) एमएलसी चुनाव जीते , जानिए किसे कितना मिला वोट

जौनपुर। एमएलसी चुनाव का मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जिसे  बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेश सिंह प्रिंशु को 3129  वोट मिला, सपा को 772 मत मिला , निर्दल भानु को मत 9 मिला, वोट 51 अवैध पाया गया । कुल चार हजार 31 वोटों में से 3 हजार 961 मत पड़ा है । 

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने