जौनपुर। कामियाबी उन्ही को हासिल होती है जिनके हौसलों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता,हौसलों से उड़ान होती है,कुछ इसी तरह की मिसाल जिले के केराकत तहसील क्षेत्र के डेहरी गांव की नितिका यादव ने पेस की हैं।जिनका चयन पी.टी.ऊषा एथलीट्स एकेडमी ऑफ केरला में हुआ हैं । ज्ञात हो कि पी.टी.ऊषा एथलीट्स एकेडमी केरला में एक दिवसीय लड़कियों का सिलेक्सन ट्रायल में नितिका यादव ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत सफलता हासिल करते हुए एकेडमी में अपनी जगह पक्की करने में कामियाब रही।नितिका यादव के चयन की खबर जैसे ही परिवार में हुए तो परिवार सहित ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नितिका यादव की माता मनोजा देवी ने बताया की मेरे लिए गर्व की बात है की मेरा पति लेह लद्दाख में भारत तिब्बत सीमा पर सेवा की सेवा कर रहे है और मेरी बेटी आने वाले दिनों में देश के लिए खेलकर देश का नाम रोशन करेंगी । उन्होंने बताया की तीन पुत्रों में नितिका मेरी सबसे बड़ी बेटी है नितिका अबतक कुल 7 मेंडल अपने नाम कर चुकी है जिसमे 4 नेशनल 2 स्टेट और 1 जिला लेबल पर मेंडल जीत चुकी है नितिका कक्षा 8 में गोमती पब्लिक स्कूल केराकत में पढ़ती है।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें