गोंडा । यूपी मे योगी सरकार के पहले कार्यकाल मे बुलडोजर का खौफ अपराधियो मे खूब देखने को मिला था। जिसके बाद अब यूपी मे योगी-02 मे भी अपराधियो के अंदर बुलडोजर का खौफ पहले की तरह व्याप्त हैं।
दरअसल मामला यूपी के गोंडा जिले का है। जहां पर रेप का आरोपी पुलिस और बुलडोजर के खौफ से घबराया हुआ अपने गले मे तख्ती लटकाकर परिजनो को साथ लेकर कोतवाली मे पहुंच कर आत्मसपर्ण करने के लिए पहुंचा। आपको बता दे कि शहर कोतवाली इलाके मे 30 मार्च को दलित नाबालिग के साथ 4 लोगो ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 25-25 हजार के दो इनामी आरोपीयो राजा अली और रिजवान को गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद 2 अप्रैल को पुलिस बुलडोजर लेकर इस मामले मे वंचित 25 हजार के इनामी अपराधी इजराइल के घर पर पहुंची थी। जिसके बाद घर पर बुलडोजर और गोली मारे जाने के डर से 25 हजार को इनामी अपराधी इसराइल गले मे तख्ती लटकाकर परिजनो के साथ थाने मे सरेंडर करने पहुंच गया। इसराइल मे गले मे जो तख्ती लटकी थी उस पर लिखा था- साहब मै आत्मसमपर्ण कर रहा हुं , मुझे गोली मत मारो। आत्मसमर्पण के समय इसराइल ने बताया कि अपराधियो के घर पर बुलडोजर चलाए जा रहे है, जिसके डर से मैं आत्मसमर्पण कर रहा हुं। साभार एन जे।
![]() |
बुलडोजर के खौफ से अपराधी ने किया सरेंडर |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें