जौनपुर के होनहार ने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन

जौनपुर के होनहार ने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन

जौनपुर । जिले  के रहनें वाले उत्तम अग्रहरि ने आंध्र प्रदेश में आयोजित चार दिवसीय 46वें राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता  में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है.

योग के क्षेत्र में उत्तम राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले जौनपुर के पहले खिलाड़ी हैं. आपको बता दें कि योग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आंध्रप्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में 26 से 29 मार्च तक चार दिवसीय 46वें राष्ट्रीय योगासन खेल का आयोजन किया था. इसमे 18 प्रदेशों की टीमें शामिल हुई थी. जिसमे उत्तर प्रदेश से बालक वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तम अग्रहरि की टीम ने कई मेडल जीते. एकटीवी चैनल से बातचीत के दौरान उत्तम अग्रहरि ने बताया कि आंध्रप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में 18 राज्यों की टीमें शामिल हुई थी.

जिसमें उत्तर प्रदेश से बालक-बालिका वर्ग से 32 सदस्यीय दल शामिल हुआ था. हालांकि इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल पहले, राजस्थान दूसरे और उपविजेता के रूप में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा है.

एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने का मिलेगा मौका

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की टीम के बालक वर्ग में प्रवीण पाठक को एक गोल्ड और दो सिल्वर, विकास कश्यप को एक गोल्ड और एक ब्रांज, आकाश को एक गोल्ड एक ब्रांज, किशन मिश्रा को एक गोल्ड और जौनपुर के उत्तम अग्रहरि को एक गोल्ड और रूप किशोर को एक गोल्ड मेडल तथा बालिका वर्ग में इंदु मधुरिया को सिल्वर मेडल और गुड़िया को ब्रांज मेडल प्राप्त हुए. आपको बता दें कि इसमे मेडल जीतनें वाली टीमों को आगे अंतरराष्ट्रीय और एशियन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा.

इसके पहले भी योग करके 5 वर्ल्ड रिकार्ड बना चुके हैं उत्तम

जौनपुर के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले उत्तम अग्रहरि ने कम उम्र में ही संघर्ष करते हुए 5 वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम किया है. दरअसल आंध्रप्रदेश में आयोजित 46वें राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले उत्तम इसके पहले 5 वर्ल्ड रिकार्ड बना चुके हैं. उत्तम अग्रहरि ने बताया कि इसके पहले उन्हें ताड़ासन में दो घण्टे दो मिनट का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, पूर्ण भुजंगासन में दो मिनट नोबेल वर्ल्ड रिकार्ड, 45 मिनट में 800 लोगों के साथ 108 बार सूर्य नमस्कार करने पर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में स्थान मिल चुका है. इतना ही नहीं उत्तम ने 114 लोगों के साथ 3379 बार सूर्य नमस्कार करके नुमा इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और पांच मिनट में पांच आसन में भी वर्ल्ड यंग एचीवर्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.

पैसे के आभाव में 2015 में छोड़ी थी पढ़ाई

उत्तम अग्रहरि ने बताया कि वर्ष 2003 में उनके पिता मिथिलेश अग्रहरि का निधन हो गया. जिसके बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट आ गया. उन्होंने किसी तरह इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की. वर्ष 2015 में पैसा न होने के चलते वे आगे की पढ़ाई नही कर सके. उनके बड़े भाई आदर्श अग्रहरि परिवार की आजीविका चलाने के लिए घर से थोड़ी दूर स्थित अखण्डनगर बाजार में साइबर कैफे चलाते है. उत्तम ने बताया कि योग के क्षेत्र में आगे की शिक्षा लेने का उनका जुनून शांत नहीं हुआ. उन्होंने योग कराना शुरू कर दिए. उससे मिलनें वाले पैसों को इकट्ठा करके वह चार वर्ष बाद यानि वर्ष 2019 में देहरादून के श्रीगुरु रामराय विश्विद्यालय में बीएससी (योगा साइंस) में एडमिशन ले लिया. इस समय उनका बीएससी फाइनल ईयर है.

ओलंपिक में जाकर देश का नाम रोशन चाहते हैं

योगासन के क्षेत्र में कई मेडल और 5 वर्ल्ड रिकार्ड अपनें नाम करनें वाले जौनपुर के उत्तम अग्रहरि ने बताया कि वे ओलंपिक में जाना चाहते है. उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर उन्हें मौका मिला तो वह ओलंपिक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने