गोंडा । एक घर के बेडरूम में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। घटना के सही तथ्य की जानकारी के लिए फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, देवर व ननद के खिलाफ दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला नया बाजार निवासी विमल जायसवाल पुत्र स्वर्गीय अश्वनी जायसवाल ने गुरुवार को कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी बहन प्रिया जायसवाल (28) की शादी तीन फरवरी 2020 को मनकापुर के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी रोहित जायसवाल उर्फ हैप्पी पुत्र राकेश जायसवाल से हुई थी। उसके एक नौ माह की बेटी शिवी उर्फ अनवी भी है। प्रिया के भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी बहन को कम दहेज के लिए पति रोहित जायसवाल उर्फ हैपी, सास शांती देवी जायसवाल, ससुर राकेश जायसवाल, देवर सुमित जायसवाल व ननद सोनल जायसवाल शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे। जान से मारने की धमकी देते थे। बीते कुछ दिन पूर्व उसकी बहन जब मायके आई थी, आपबीती बताई थी।
भाई के अनुसार गुरुवार को उसे सूचना मिली कि उसकी बहन प्रिया जायसवाल की उसके ससुराल वालो ने हत्या कर दी। सूचना मिलते ही विमल जायसवाल आनन-फानन में उसके घर मनकापुर पहुंचा तो देखा कि संदिग्ध स्थिति में बहन बेड पर मृत पड़ी थी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पांचों लोगों के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। फॉरेंसिक टीम प्रभारी मनोज कुमार ने टीम के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की। कोतवाल संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें