जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी द्वारा कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी भतीजी अपने भाई के साथ गुरुवार को परीक्षा देने गयी थीं। दोनों परीक्षा के बाद वापस घर जा रहे थे। वह दोनों जैसे ही मनीपुर नहर पुलिया के पास पहुंचे थे, इमाम शाहपुर गांव निवासी विनय कुमार यादव अपने तीन साथियों के साथ उनके भतीजे की गाड़ी को रोक लिया और भतीजी के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
विरोध करने पर लड़की के भाई की पिटाई किया। लड़की के भाई द्वारा स्वजनों को टेलीफोन से सूचना दी गई। सूचना पर जब स्वजन पहुंचे तो उक्त लोग उनके भतीजे की पिटाई कर रहे थे ।विरोध करने पर उनके साथ भी गाली गलौज किए। प्रार्थी द्वारा विनय कुमार यादव को दबोच लिया गया ।
और मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई ।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई जहां पुलिस तहरीर के आधार पर एक नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध छेड़खानी सहित दलित उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं संत प्रसाद उपाध्याय द्वारा की जा रही है।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें