पोखरे के पट्टे के विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या,पूर्व प्रधान पति सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज

पोखरे के पट्टे के विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या,पूर्व प्रधान पति सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज

गाजीपुर । जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फुल्ली-जनकपुर मार्ग पर मंगलवार रात हत्यारों ने किसान बद्रे आलम की गला काटकर हत्या कर दी।

मृतक की पत्नी ने पूर्व प्रधान पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस हत्या के पीछे पोखरी संबंधित विवाद को वजह मानकर छानबीन करने में जुटी है।

जमानिया कोतवाली के मुहम्मदपुर गांव निवासी किसान बद्रे आलम (44) के मोबाइल पर रात करीब नौ बजे किसी का फोन आया। इसके बाद वह बुलेट मोटरसाइकिल से घर से निकल गए। देर रात तक घर नहीं लौटे। उनके मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो रहा था। इसके बाद घरवाले उनकी तलाश में जुट गए।

फाइल फोटो

रात करीब दो बजे परिजनों की नजर फुल्ली-जनकपुर मार्ग के किनारे खड़ी उनकी बाइक पर पड़ी। लोग वहां पहुंचे तो बद्रे आलम का शव लहूलुहान पड़ा था और गला कटा था। जबकि चेहरे, पीठ और हाथ सहित कई स्थानों पर चोट के निशान थे।


पोखरे के पट्टे के विवाद में हत्या की आशंका सूचना मिलते ही जमानिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन घटना स्थल दिलदारनगर क्षेत्र में होने के चलते दिलदारनगर पुलिस को सूचना दी। वहां की पुलिस ने घटना स्थल पर खड़ी बुलेट और मोबाइल को कब्जे में ले लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आरडी चौरसिया ने घटना की जानकारी ली।

इधर एहतियात के तौर पर जमानिया, रेवतीपुर, नगसर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पति की हत्या की सूचना मिलते ही एक माह से मायके गई पत्नी तमन्ना परिवार की अन्य महिलाओं के साथ रोते- बिलखते थाने पहुंच गई। मृतका की पत्नी ने पूर्व प्रधान पति अब्बास खां, उसके पुत्र अरशद खां, आरिफ खां, इरफान खां और नौरेज खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

मोबाइल का डाटा खोलेगा हत्या का राज उधर, वारदात के बाद नामजद हत्यारोपी फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही परिजनों से पूछताछ के बाद मातहतों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस संबंध में एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि किसान को किसी ने फोन करके बुलाया और उसकी हत्या कर दी। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और पुलिस की टीम लगाई गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने