आजमगढ़ । जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र में पांच अप्रैल को गैस एजेंसी की गाड़ी से हुई लूट मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया। गैस एजेंसी की गाड़ी रेकी करने वाले युवक को सकतपुर बाजार से पुलिस ने दबोच लिया।
मुख्य आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र की एक गैस एजेंसी का वाहन अहरौला क्षेत्र में भी सिलेंडर की डिलेवरी करता है। पांच अप्रैल को भी डिलेवरी वाहन क्षेत्र में सिलेंडर वितरित कर रहा था। इसी दौरा भैसासुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने डिलेवरी मैन से वसूली के 29 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए।
विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि घटना को अंजाम देने के दौरान विशाल सिंह निवासी हमीरपुर थाना पवई ने रेकी की। उसी की रेकी के आधार पर रामकृपाल सिंह ने घटना को अंजाम दिया था। जिसे पुलिस ने मंगलवार की सुबह छतौना आछेपुर गांव के पास हुई मुठभेड़ में घायल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। विशाल सिंह का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें