ससुराल वालों ने नही की पत्नि की बिदाई तो दामाद साली लेकर फुर्र

ससुराल वालों ने नही की पत्नि की बिदाई तो दामाद साली लेकर फुर्र

सारण । ससुर ने अपनी बेटी की विदाई नहीं की तो दामाद ने अपनी छोटी साली का अपहरण कर लिया। लड़की के पिता ने गरखा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें दरियापुर थाने के अकबरपुर गांव निवासी कृष्णा राम को आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में लड़की के पिता ने कहा है कि उनके दामाद कृष्णा राम ने कुछ दिनों पहले धमकी दी थी कि अगर उसकी पत्नी सुकांति देवी की विदाई नहीं की गई तो वह उनकी बेटी (14 वर्ष) का अपहरण कर शादी कर लेगा।

इस पर लड़की के पिता ने कहा कि आप सुकांति के साथ अक्सर मारपीट करते हैं तो मैं उसे कैसे विदा कर दूं? इस बीच उनकी नाबालिग बेटी शौच करने खेत की तरफ गई, लेकिन काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान कुछ लोगों ने बताया कि उनका दामाद उनकी बेटी को जबरन बाइक पर बैठाकर गांव से बाहर ले जा रहा था। प्राथमिकी में शादी की नीयत से उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिए जाने की बात कही गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना बिहार के सारण जिले के उत्तर कदना गांव की है। साभार केएल।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने