गाजीपुर । वाराणसी से छपरा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत फेफना-करीमुद्दीनपुर (21 किमी) दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया। रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने सोमवार को निरीक्षण किया था, इस दौरान आई तकनीकी बाधा को दूर किया गया।
सोमवार को देर देर शाम फेफना स्टेशन से करीमुद्दीनपुर तक नई लाइन पर करीब 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सीआरएस ने ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया, जो पूरी तरह सफल रहा। इसमें वाराणसी डीआरएम सहित अन्य अधिकारी व इंजीनियरों की टीम मौजूद रही। उन्होंने हरी झंडी दी। मंगलवार से रेलवे ने इस रूट पर सभी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, यात्रियों में खुशी व्याप्त है।
पिछले दस दिनों से दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य को लेकर प्री-नॉन इंटरलाकिग रहा। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन फेफना से डायवर्ट कर मऊ वाया औडिहार के रास्ते हो रहा था। गाजीपुर, मुहम्मदाबाद सहित आसपास के कई स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती थी। वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पूर्व की तरह बलिया-गाजीपुर वाया औडिहार रेलखंड पर सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। साभार जेएनएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें