जौनपुर। जिला प्रशासन का खत मिलने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। शाही पुल के बीच में व नदी के उत्तरी छोर पर चुड़ी मार्केट की करीब 40 दुकाने है। चालिस वर्षो से अधिक समय से दुकानदार अपनी रोजी रोटी चलाते हैं।
जिला प्रशासन ने जांच पड़ताल किया तो इन में व्यापार करने वाले सभी लोग अवैध तरीके से कब्जा करके दुकान चला रहे हैं। जिसमें तीन दुकाने नदी को कब्जा करके बनायी गयी है।
सीआरओ रजनीश राय ने बताया कि सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है, जितने समय से दुकान चला रहे है, पहले उसका हरजान भरे, अन्यथा दुकानों को सील कर दिया जायेगा। अवैध रूप से बनी तीन दुकानों को ध्वस्त कराया जायेगा।
उधर दुकानदारो का कहना है कि हम लोग प्रशासन को हर माह किराया दिया है। लेकिन उनके पास न कोई रसीद है न ही दुकान आवंटन का कोई कागज है। अब सवाल यह उठता है कि इन दुकानदारों से हर माह पैसा कौन वसूला करता था।
![]() |
सांकेतिक चित्र, शाही पुल की दुकान |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें