पुलिस चौकी के लिए आवंटित जमीन पर अवैध रूप से होटल खुलवाने के नाम पर हुआ अतिक्रमण हटाया गया

पुलिस चौकी के लिए आवंटित जमीन पर अवैध रूप से होटल खुलवाने के नाम पर हुआ अतिक्रमण हटाया गया

जौनपुर । जौनपुर में राजस्व और पुलिस टीम द्वारा अतिक्रमण की गई जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। दरअसल सरायख्वाजा थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी के लिए आवंटित जमीन पर अवैध रूप से होटल खुलवाने के नाम पर अतिक्रमण था।

इस संबंध में राजस्व और सराय खजा पुलिस की टीम द्वारा जमीन पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटवाया गया । जमीन को मुक्त कराया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष देवानंद ने बताया कि मुकदमा संख्या 132/2022 धारा 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि बनाम बच्चन पुत्र केदार पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने जमीन पर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया है। जमीन पर कब्जा करने वाली के हौसले इतने बुलंद है की उन्होंने पुलिस चौकी के लिए आवंटित जमीन पर कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं बल्कि अतिक्रमण करने वाले अवैध रूप से उस पर होटल खोलने की फिराक में थे। थाना सराय ख्वाजा के अंतर्गत गाटा संख्या 387 की कुल कीमत 5 करोड़ रुपये है। जमीन पर बच्चन पुत्र केदार निवासी सिद्दीकपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर द्वारा व कांशी राम कालोनी के सामने कुछ व्यक्तियों द्वारा होटल खोलवाने के नाम पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। साभार टी. एम।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने