सुरेरी पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,कब्जे से तमंचा व कारतूश बरामद

सुरेरी पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,कब्जे से तमंचा व कारतूश बरामद

जौनपुर । अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष श्री राजनारायन चौरसिया की देख-रेख मे उ0नि0 श्री उ0नि0 इमामुद्दीन सिद्दीकी मय हमराही थाना सुरेरी जनपद जौनपुर द्वारा दिनांक 10.05.2022 को पट्टीकिरत राय –काकोपुर मार्ग पर (आवँला के बाग के पास) चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन के दौरान अजय सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह ग्राम काकोपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर के पास एक तमंचा .30 बोर व एक प्रतिबंधित कारतूश .303 बोर बरामद हुआ। जिसको गिरफ्तार कर अजय सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/22 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अजय सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र त्रिभुवन सिहं निवासी काकोपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 36 वर्ष
बरामदगी-
1. एक तमंचा .30 बोर व एक कारतूश .303 बोर
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 59/22 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 150/2000 धारा 20 NDPS Act थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
3. मु0अ0सं0 151/2000 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
4. मु0अ0सं0 327/16 धारा 325/323 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
5. मु0अ0सं0 62/17 धारा 110G सीआरपीसी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
6. मु0अ0सं0 003/2021 धारा 147/323/334/504/506/427  भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
7. मु0अ0सं0 219/19 धारा 302/201/120B   भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 इमामुद्दीन सिद्दीकी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
2.हे0का0 प्रवेश दुबे थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
3.का0 जय प्रकाश यादव, का0 उदय दुबे, का0 शेषमणी प्रसाद थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने