नहाते समय भाभी का चुपके से फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

नहाते समय भाभी का चुपके से फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

महराजगंज । कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव में फुफेरे देवर ने नहा रही अपनी भाभी का चुपके से फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बारे में भाभी को जब पता चला तो वह थाने पहुंच गई। भाभी ने देवर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

शिकायत करने वाली महिला के मुताबिक उसका पति बाहर रहता है। इधर कुछ दिनों से उसके घर कुशीनगर के रहने वाले उसके फुफेरे देवर का आना-जाना लगा हुआ था। एक दिन वह घर में नहा रही थी कि देवर ने चुपके से अपने मोबाइल में उसकी फोटो खींच ली। बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं उसने फोटो को रिश्तेदारों के पास भी भेज दिया।
आरोप है कि पीड़िता के पुत्र ने जब आरोपी से इसकी शिकायत की तो वह उल्‍टा गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। थक-हारकर पीड़िता ने कोठीभार थाने पर गुहार लगाई है।

थानेदार ने कहा-कार्रवाई होगी

इस मामले में कोठीभार के थानेदार राम आशीष सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने