न्यूजडेस्क : परमार टाइम्स के सभी पाठकों को तहे दिल से धन्यवाद । परमार टाइम्स निष्पक्ष, निर्भीक और निरंतर खबरें देता है जिसके वजह से हम डिजिटल पाठकों के विश्वास पर खरा उतरे है। इसी का परिणाम है कि पिछले महीने एक लाख 90 हजार से अधिक लोगों ने परमार टाइम्स के खबरों पर भरोसा जताया और उसी का परिणाम है कि परमार टाइम्स के खबरों को पढ़ने वालों की संख्या में लगातर बढ़ोत्तरी हुई है।
परमार टाइम्स को पढ़ने वालों की संख्या 1 मिलियन के पार।
बस आप सभी अपना प्यार और विश्वास बनाएं रखे हम हमेशा आपके विश्वास पर खरा उतरेंगे।
धन्यवाद।
![]() |
पाठकों की संख्या 1 मिलियन के पार |
अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ
परमार टाइम्स
www.parmartimes.com
एक टिप्पणी भेजें