अराजक तत्वों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा का सिर तोड़ा, लोगों में भारी आक्रोश

अराजक तत्वों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा का सिर तोड़ा, लोगों में भारी आक्रोश

जौनपुर। बरसठी थाना अंतर्गत क्षेत्र गहलाई गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पंडित दयाशंकर तिवारी की बीती रात अराजक तत्वों द्वारा उनके प्रतिमा के सिर को तोड़कर गिरा दिया गया है, जिसके बारे में सुबह जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने 112 नंबर पुलिस एवं थानाध्यक्ष को सूचित किया।

बताते चले की बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव में स्व. पं. दया शंकर तिवारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा 11 अप्रैल 2004 में उनके पुत्रों के द्वारा स्थापित किया गया था, इस मूर्ति का अनावरण श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नरेंद्रानंद सरस्वती के कर कमलों द्वारा किया गया था, जो मंगलवार की रात किसी अराजक तत्वों ने स्व. पं. दया शंकर तिवारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के मूर्ति को धड़ से अलग कर दिया गया। इससे उनका धड़ क्षति-विक्षति पड़ी हुई थी।
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने स्व. तिवारी के बेटे कृष्ण मोहन तिवारी को मूर्ति तोड़ने का समाचार बताया।
मौके पर पहुंचे कृष्ण मोहन तिवारी ने स्थिति को देखते ही 112 नंबर पुलिस को सूचित किया जैसे-जैसे मूर्ति टूटने की जानकारी ग्रामीणों को लगी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मूर्ति प्रांगण के पास पहुंच गए और सड़क जाम करने का प्रयास करने लगे, लेकिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र कृष्ण मोहन के निवेदन पर लोगों ने शांति बनाए रखा, इसी बीच ग्राम प्रधान अख्तर खान, अपना दल एस के प्रदेश महासचिव ललई सरोज, जिला अपराध निरोधक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह “बच्चा” मौके पर पहुंचकर अराजक तत्वों के इस कृत्य की निंदा करते हुए गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
सूचना के बावजूद भी बरसठी थाने से थानाध्यक्ष मौके पर नहीं पहुंच पाएं। जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और भड़कता रहा।
मौलाना इस मौके पर रविंद्र प्रताप सिंह मुन्ना संतोष तिवारी शाम, श्याम लाल व राहुल तिवारी, मोनू तिवारी वही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र कृष्ण मोहन तिवारी ने आक्रोशित होकर कहा कि मेरे पिता की लोगों ने हत्या किया है, जिसका प्रतिशोध लिया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र कृष्ण मोहन ने एसडीएम समेत डीएम घटना की सूचना फोन पर दे दिया था, कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।

टूटी प्रतिमा, फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने