जौनपुर। खेतासराय क़स्बे में पुलिस बूथ स्तिथ मुख्य चौराहे के पास डीसीएम की चपेट में आने से मंगलवार की दोपहर एक महिला दर्दनाक मौत हो गई। हादसा का कारण बाइक से गिरना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ड्राइवर समेत डीसीएम को कब्जे में कर चालक को हिरासत में लिया। शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के लारपुर बख्शु गांव निवासी 28 वर्षीय पूनम पत्नी मिलन्द दांत का इलाज कराने बाइक से इमामपुर खुटहन गई थी। वहाँ से लौटते समय खेतासराय बूथ पर पहुँची थी कि अचानक बाइक असन्तुलित हो गई जिससे से वह सड़क पर गिर गई। उसी दौरान एक डीसीएम का पिछले चक्का पूनम के सर को पार कर दिया।
पुलिस उसे लेकर तुरंत पीएचसी सोंधी पहुंची। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाइक ममेरा भाई चला रहा था। पुलिस ने चालक समेत डीसीएम को कब्जे में ले लिया। स्वजनों के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें