48 वर्षीय बस कंडक्टर की संदिग्ध हालात में मौत,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया

48 वर्षीय बस कंडक्टर की संदिग्ध हालात में मौत,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया

जौनपुर । मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय बभनियांव के पास एक 48 वर्षीय बस कंडक्टर की संदिग्ध मौत हो गई। स्कूल के पास मीरगंज पुलिस ने शव बरामद कर पी एम के लिए भेज दिया।

मृतक रामआसरे गौतम पुत्र पांचू मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के घघरिया मतरी गांव का निवासी था।बताया जाता है कि वह विगत कई वर्षों से जौनपुर से जंघई टाटा मिनी बस का कंडक्टर था। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी रात 8 बजे जौनपुर से बस लेकर जंघई आया और बभनियांव गांव के पास उतर गया।देर रात गस्त पर निकली 112 नम्बर पुलिस की नजर रामआसरे पर पड़ी तो वे इसकी सूचना मीरगंज थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह व जंघई चौकी इंचार्ज एम डी राजपूत को दी।सूचना पाकर सी ओ समेत मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच रामआसरे को मछलीशहर सी एच सी भेंज दिया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस संबंध में पुलिस का कथन है कि प्रथम दृष्टया वाहन दुर्घटना लग रहा है।पी एम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी होगी। साभार एचटी।

Transcend MP710 Digital Music Player 8GB - White

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने