दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जनपद पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 28 मार्च 2021 में परिजनों ने थाने में तहरीर देकर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में जिले के मुबारकपुर थाने में किया किया गया था।

पुलिस के बढ़ते दवाब के कारण आरोपी भागने के प्रयास में है। ऐसे में पुलिस ने बस अड्डे से आरोपी धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया जहां से न्यायालय आरोपी को जेल भेजेगा। फरार अभियुक्त की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।

अभियुक्त की पिटाई से लड़की बेहोश, आरोपी गिरफ्तार
Audio and Audio accessories महाराजगंज थाना क्षेत्र में जयराम पुत्र दुर्बल ने पीड़ित की लड़की व नातिनी की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है। आरोपी की पिटाई से पीड़ित की बेटी गिरकर बेहोश हो गई। आरोपी ने पिटाई करने के साथ जान से मारने की भी धमकी दी।

इससे नाराज परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत मिलते ही थाने की पुलिस ने आरोपी जयराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि घटना को अंजाम क्यों दिया। आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा जहां से जेल भेजा जाएगा। साभार डीबी।

पुलिस के गिरफ्त में वांटेड आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने