गाजीपुर । दिलदारनगर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को बदरे आलम हत्याकांड का राजफाश कर किया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कर्ज का पैसा न लौटाना पड़े और तालाब के विवाद को लेकर बदरे आलम की हत्या की गई थी।
एसपी ने बताया कि दिलदारनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के सिवान में 27 अप्रैल की सुबह जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर निवासी बदरे आलम का धारदार हथियार से वार कर हत्या कर फेंका गया शव मिला था। पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की छानबीन करते हुए हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी। गिरफ्तारी के लिए स्वाट व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। पुलिस ने गुरुवार की शाम करीब पांच बजे दिलदारनगर क्षेत्र के फुल्ली नहर पुलिया के पास से जमानियां के मुहम्मदपुर निवासी संदीप गुप्ता व बेटाबर कला निवासी सोनू उर्फ सूरजभान पासी को गिरफ्तार किया।साभार जेएनएन।
![]() |
दोनों हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें