अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने वाली महिला व उसके दो साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने वाली महिला व उसके दो साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा । दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा 2 पुलिस ने दिल्ली जल निगम अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसाकर 2.85 लाख रुपए वसलूने वाली महिला को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपए और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस का दावा है कि आरोपी महिला ने मिस्ड कॉल के माध्यम से जल निगम अधिकारी से सम्पर्क किया था। इसके बाद महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी एक होटल में अश्लील वीडियो बना ली। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपए की मांग की गई। पुलिस अब इस घटना में शामिल महिला के चार फरार साथियों की तलाश में जुटी है।

Crazy Deals on Bestselling Speakers & Home Theatres from JBL & Others

ग्रेटर नोएडा एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि थाना बीटा 2 क्षेत्र में दिल्ली जल निगम अधिकारी परिवार के साथ रहते हैं। अधिकारी के खिलाफ 10 मार्च अलीगढ़ निवासी आरोपी महिला नीरज देवी उर्फ रिया उर्फ नैना ने रेप किए जाने की शिकायत की थी। मामले की जांच थाना बीटा 2 पुलिस को सौंपी गई। जांच के दौरान पता चला कि नीरज देवी उर्फ रिया उर्फ नैना को पैंसो की जरुरत थी। जिसके चलते नीरज देवी उर्फ रिया उर्फ नैना ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिसम्बर 2022 में षडयंत्र रचा। आरोपियों ने 8 फरवरी 2022 को पीडि़त अधिकारी को परीचौक बुलाया। फिर पीडि़त को उसी की कार में लेकर मथुरा चले गए। इसके बाद आरोपी उसे मथुरा से थाना बीटा 2 क्षेत्र के डेल्टा 2 स्थित ओयो होटल ले गए। वहां आरोपियों ने पीडि़त से मारपीट कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे 15 लाख रुपए मांगे। फिर मारपीट कर उससे 2 लाख रुपए नकद और 85 हजार रुपए पेटीएम करा लिए। बाकी 12 लाख रुपए के लिए लगातार मांग करने लगे। आरोपियों से परेशान होकर पीडि़त ने भी मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की। पुलिस ने शुक्रवार को जांच के दौरान आरोपी महिला सहित तीन लोगों को परीचौक से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नीरज देवी उर्फ रिया उर्फ नैना पत्नी सतीश पुत्री महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम वैना थाना टप्पल अलीगढ़ व भरत निवासी ग्राम गोविन्दगढ थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर और प्रशान्त कुमार निवासी थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। फरार आरोपियों की पहचान देवेन्द्र निवासी ग्राम खडे थाना टप्पल जिला अलीगढ़, मिन्टू पता अज्ञात, पांचाल एडवोकेट पता अज्ञात और एक महिला का फर्जी पति नाम पता अज्ञात के रूप में हुई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

अंजान नंबर पर बात करते समय बरतें सावधानी
-यदि आपके पास किसी अपरिचित नंबर से कॉल आती है और आप उनसे बेवजह लंबी बात कर रहे हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
- अनजान नंबरों पर लंबी बात न करें।
- कॉल सेंटर के नंबरों से कॉल आने पर बात न करें।
- अपरिचित नंबरों पर जानकारी मांगी जाए तो न दें।
- अपरिचित नंबर यदि परेशान करे तो पुलिस को इसकी सूचना दें। साभार एनटी।

पकड़े गए दोनों ब्लैकमेलर

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने