छपरा । देशभर में इस समय शादी-विवाह का मौसम चल रहा है. शादियों की धूम मची हुई है. इस बीच बिहार के छपरा में एक ऐसी शादी हुई है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. जब 70 साल का दूल्हा बग्घी पर सवार होकर अपनी दुल्हन को लाने ससुराल की ओर चले तो हर कोई उन्हें देखता रह गया. सात बेटियों और 1 बेटे के साथ पूरा गांव बाराती बना हुआ था. सभी बैंड-बाजा और डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. पूरा गांव जश्न में डूबा हुआ था. इस अनूठी शादी को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग जुटे थे. बुजुर्ग दंपति भी इससे काफी खुश थे.
जानकारी के अनुसार, छपरा में गुरुवार को एक अनोखी बारात निकली. 70 साल के एक बुजुर्ग की बारात में उसकी 7 बेटियां और एक बेटा के साथ पूरा गांव बाराती बना हुआ था. दरअसल, एकमा के आमदाढ़ी निवासी राजकुमार सिंह की शादी 42 साल पहले 5 मई को ही हुई थी, लेकिन पत्नी का दोंगा (गौना) नहीं हुआ था. दोंगा वह रस्म है जिसमें पत्नी का मायके से अपने पति के घर दूसरी बार जाना होता है. इस रस्म को राजकुमार सिंह और उनके संतानों ने इस कदर यादगार बना दिया, जिसे कोई नहीं भूल सकता है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें