बगैर मान्यता के चल रहे दो विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारी ने किया ताला बंद

बगैर मान्यता के चल रहे दो विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारी ने किया ताला बंद

जौनपुर । खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बाजार और मरहट गांव में बगैर मान्यता के चल रहे दो विद्यालयों को बीईओ ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से ताला बंद करा दिया। विद्यालय नहीं खोलने के लिए प्रधानाध्यापकों को सख्त निर्देश दिया गया है।

पटैला बाजार में बीआरडीवाई कांवेंट स्कूल के नाम से संचालित विद्यालय पर शुक्रवार को पुलिस बल के साथ पहुंचे एबीएसए राजेश कुमार वैश्य ने जांच पड़ताल के बाद मान्यता नहीं होने पर स्कूल में ताला बंद करा दिया। प्रधानाचार्य केडी यादव को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जब तक मानक पूरा कर मान्यता नहीं हो जाए। विद्यालय नहीं खोला जाए। इसके बाद वे मरहट गांव स्थित युनिक आइडिया एजूकेशन पब्लिक स्कूल पर जांच की। यहां भी विद्यालय बगैर मान्यता के संचालित होना पाया गया। दोनों स्कूलों में ताला बंदकर उन्होंने संबंधित स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का प्रवेश निकटवर्ती परिषदीय विद्यालयों में कराने का निर्देश दिया। इससे नौनिहालों की पढ़ाई में कोई व्यवधान नहीं आने पाए।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

ad Redmi Note 10T|Starting 13999|Additional 4000 off with Coupon and Bank Offer|Cheapest 5G Smartphone

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने