विधायक के प्रतिनिधि से दुर्व्यवहार मामले में उपनिरीक्षक लाइन हाजिर

विधायक के प्रतिनिधि से दुर्व्यवहार मामले में उपनिरीक्षक लाइन हाजिर

जौनपुर । बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्रा के प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह से कोतवाली के एक उपनिरीक्षक की ओर से दुर्व्यवहार किए जाने से आक्रोशित भाजपाइयों ने शुक्रवार को कोतवाली का घेराव किया। इस दौरान उपनिरीक्षक का स्थानांतरण करने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद उप निरीक्षक के लाइन हाजिर होने के बाद भाजपाइयों ने थाने का घेराव समाप्त कर दिया।

बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्रा के प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह ने दोपहर में बबुरा गांव निवासी गिरफ्तार एक व्यक्ति को शांतिभंग में चालान कराने के लिए थाने पहुंचे, जहां उपनिरीक्षक आई संजय कुमार ने विधायक प्रतिनिधि से दुर्व्यवहार किए जाने लगा। घटना की जानकारी होते ही भाजपाई उपनिरीक्षक के विरोध में लामबंद हो गए और देखते ही देखते आक्रोशित भाजपाइयों ने थाने का घेराव कर दिया। वह उपनिरीक्षक के स्थानांतरण करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान सीओ अशोक कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह भाजपाइयों को समझाते-बुझाते रहे, लेकिन भाजपाई अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके बाद, उप निरीक्षक संजय कुमार पर लाइन हाजिर होने की कार्रवाई होने के बाद भाजपाई शांत हुए। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

Bestselling Headphones from Top Brands - JBL Audio Technica & Fire-Boltt

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने