जौनपुर के लाल ने किया कमाल,आईआईएम कोलकाता में प्राप्त किया 8वीं रैंक

जौनपुर के लाल ने किया कमाल,आईआईएम कोलकाता में प्राप्त किया 8वीं रैंक

 रामनरेश प्रजापति

जौनपुर । शाहगंज- भारतीय प्रबंधन संस्थान( आईआईएम- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट) कोलकाता में 57 वाँ दीक्षांत समारोह 29 अप्रैल को आयोजित हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसई इंडिया के एमडी तथा सीईओ आशीष चौहान ने अनीरेंद्र यादव  को एमबीए की मानद उपाधि प्रदान करके सम्मानित किया।इस उपाधि से सम्मानित होने से  जौनपुर जनपद का नहीं बल्कि पूरे देश का अंतर्राष्ट्रीय पटल पर  पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। आईआईएम कोलकाता भारतीय प्रबंधन संस्थान का पूरे देश में अहमदाबाद के बाद दूसरा स्थान है जिसमें अनीरेन्द्र ने  8 वीं रैंक हासिल किया है।उनकी इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। युवाओं ने जीवन में ऊंचाइयां हासिल करने के बारे में सपने देखना शुरू कर दिए हैं और वह सभी लोगों के लिए अपने लक्ष्य में सफल होने के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हो रहे हैं। उन्होंने अपनी इस  सफलता का श्रेय विशेष करके अपनी माता जी को तथा प्रोफेसर्स को दिया है। क्योंकि उनकी माताजी ही घर पर रहती हैं और उनके पिता वीरेंद्र यादव सीमा सुरक्षा बल  जैसलमेर में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं जिसके कारण वह घर नहीं आ पाते लेकिन वहीं से उनका उत्साहवर्धन करते रहते हैं।
माताजी अनीता यादव ने बताया कि यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है जिससे आज हम ही नहीं बल्कि पूरा क्षेत्र अपने आपको गौरवान्वित  महसूस कर रहा है इससे युवाओं को अपने जीवन में सफलता के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस बात के लिए मैं हमेशा आशान्वित रहती थी कि वह आगे जाकर पूरे क्षेत्र सहित प्रदेश और देश में अपना और अपने माता पिता का नाम रोशन करेगा। जो आज सच साबित हुआ।
उनके पिताजी का कहना है कि वह बचपन से ही बहुत होनहार विद्यार्थी था जो हमेशा अपने अध्ययन के प्रति गंभीर रहते था और हर कक्षाओं में लगातार अव्वल  रहा है। अपनी सफलता के पीछे मूल मंत्र के विषय में अनीरेन्द्र ने  बताया कि यदि सच्ची लगन और मेहनत के साथ परिश्रम किया जाए और लक्ष्य प्राप्त करने की चाहत हो तथा महत्वाकांक्षा के अनुसार हम कार्य करें तो सफलता हमारे कदम अवश्य चूमेगी। गौरतलब है कि उन्होंने दसवीं कक्षा में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज की परीक्षा उत्तीर्ण की तत्पश्चात सन 2015 में 12वीं  के साथ ही आईआईटी  दिल्ली में बीटेक के लिए चयन हुआ। 2020 में CAT के तहत आईआईएम कोलकाता में एमबीए के लिए प्रवेश हुआ। उनकी नियुक्ति एक अमेरिकन कंपनी  बेन एंड कंपनी   में बतौर वरिष्ठ सलाहकार के पद पर हुई है। वह विकासखंड सुईथाकला अंतर्गत  बसौली गांव के निवासी हैं। भाजपा विधायक सरोज सोनकर जैसलमेर तथा विधायक रूपराम, आईजी जोन लखनऊ पीयूष मोरीदा,सेवानिवृत्त एडीजी सीमा सुरक्षा बल डीके उपाध्याय, डीआईजी सीमा सुरक्षा बल ओपी उपाध्याय,सदस्य जिला पंचायत रविंद्र नाथ बिंद आदि लोगों ने भी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं इसके अतिरिक्त क्षेत्र के संभ्रांत लोगों तथा सगे संबंधियों सहित तमाम लोगों द्वारा फोन करके बधाई देने का सिलसिला जारी है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने